उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: जलभराव की समस्या होगी दूर, 2.16 करोड़ की लागत से बन रहा नाला
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: जलभराव की समस्या होगी दूर, 2.16 करोड़ की लागत से बन रहा नाला
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम ने विजयनगर क्षेत्र में जल निकासी की समस्या को हल करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को महापौर ने 2.16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नाले का शिलान्यास किया। यह नाला वार्ड 58 और वार्ड 25 में राठी रोड से शिवपुरी होते हुए विजयनगर बाईपास तक बनाया जाएगा।
यह कदम नेशनल हाईवे 9 के चौड़ीकरण के बाद उत्पन्न हुई समस्या का समाधान है। हाईवे निर्माण के दौरान शिवपुरी क्षेत्र का स्तर नीचे हो जाने से जल निकासी बाधित हो गई थी, जिससे बरसात के दौरान पानी लोगों के घरों तक में भर जाता था। स्थानीय पार्षदों की मांग पर नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग की धनराशि से इस परियोजना को मंजूरी दी।महापौर ने निर्माण कार्य के दौरान सामग्री की गुणवत्ता और नाले की ढलान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद देवनारायण शर्मा, कन्हैयालाल, पूनम सिंह, संतोष राणा सहित अन्य पार्षद और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और इसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है, जिससे दोनों वार्डों के हजारों निवासियों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।