उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर के पहले चरण का काम शुरू

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर के पहले चरण का काम शुरू

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर के प्रथम चरण में मुख्य द्वार और यात्री निवास का निर्माण होगा। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गुरुवार तड़के पहले चरण का काम शुरू हो गया। कार्यदायी संस्था ने प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर पिलर के लिए खुदाई शुरू कर दी। कॉरिडोर बनाने के लिए शासन की ओर से पर्यटन विभाग को छह करोड़ रुपये मिले हैं। ऐतिहासिक दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर से गाजियाबाद की विश्व में पहचान बढ़ी है। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया था। कॉरिडोर के प्रथम चरण के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को अधिकृत किया गया है। गुरुवार तड़के आचार्य तोयराज उपाध्याय समेत अन्य आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच निर्माण कार्य की शुरुआत कराई। भूमि पूजन के बाद प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए खुदाई शुरू कर दी गई। कार्यदायी संस्था के सहायक परियोजना प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि पिलर के लिए जेसीबी से खुदाई का कार्य शुरू किया गया है।

45 दुकानें स्थानांतरित होंगी

कॉरिडोर के लिए जस्सीपुरा मोड़ से दूधेश्वरनाथ मंदिर तक सड़क चौड़ी होगी। इसके लिए 45 दुकानें स्थानांतरित की जाएंगी। नगर निगम नई दुकानों का निर्माण नए बस अड्डे के पास बन रहे एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के सामने कराएगा। निगम यह प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखेगा। प्रस्ताव पास होते ही दुकानों को शिफ्ट करने का काम तेजी से शुरू होगा।

मंदिर की स्थापना लंकापति रावण के पिता ऋषि विश्रवा ने की थी। मान्यता है कि रावण भी भगवान दूधेश्वर की पूजा करने आते थे। छत्रपति शिवाजी महाराज ने मंदिर में महादेव की पूजा-अर्चना करने के साथ जीर्णोद्धार भी कराया। मंदिर के पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरि ने निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का आभार व्यक्त किया है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button