उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: अग्निकांड में जिंदा जले लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद मिली
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: अग्निकांड में जिंदा जले लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद मिली
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। लोनी की कंचन पार्क कॉलोनी में 19 जनवरी की तड़के मकान में लगी भीषण आग में जिंदा जले चार लोगों के परिजनों को शासन ने 16.10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। प्रशासन ने पीड़ित परिजनों के खातों में यह रकम भेजी है। इस संबंध में लोनी विधायक ने पीड़ित परिजनों को प्रमाण-पत्र दिया है। लोनी एसडीएम राजेंद्र सिंह ने बताया कि अग्निकांड में मौत होने पर शासन द्वारा चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का प्रावधान है। 19 जनवरी को लोनी की कंचन पार्क कॉलोनी के एक मकान में भीषण आग लग गई थी। इस अग्निकांड में तीन बच्चे तथा एक महिला की मौत हो गई थी। मृतकों में गुलबहार, उसके बेटे जीशान और अयान तथा गुलबहार के देवर का बेटा शान मोहम्मद शामिल थे। इसी क्रम में चारों मृतकों के परिजनों को 16.10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। यह रकम पीड़ित परिजनों के खातों में भेजी गई है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद मिलने के संबंध में प्रमाण-पत्र भी सौंपा है।
सपा के प्रतिनिधिमंडल ने आश्वासन दिया
सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पीड़ित शमशाद और शाहनवाज से मिला। फैसल हुसैन ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह पार्टी की तरफ से आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।