उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: 516 शराबियों को पुलिस ने पकड़ा
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: 516 शराबियों को पुलिस ने पकड़ा

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की आदत सुधारने की ठान ली है। पुलिस ने ऐसे शराबियों के खिलाफ लगातार तीसरे दिन धरपकड़ अभियान चलाया। पूरे जिले में दो घंटे तक चले इस अभियान में गाजियाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को 516 शराबी पकड़ लिए। सभी को थाने ले जाकर परीक्षण कराने के बाद 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। नगर जोन में सबसे अधिक 249 लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े गए। इस आंकड़े ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देहात जोन में 165 और ट्रांस हिंडन जोन में 111 शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
शहर जोन के थानों में नंदग्राम का हाल सबसे बुरा है। पुलिस ने यहां सबसे अधिक 53 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, किसी एक थानाक्षेत्र में पूरे जिले में यह संख्या सबसे अधिक है। बुधवार को भी विशेष अभियान में पुलिस ने नंदग्राम थानाक्षेत्र में सबसे अधिक 65 लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते दबोचे थे। नगर कोतवाली क्षेत्र में 42, विजयनगर में 45, सिहानीगेट में 32, कविनगर में 26 और मधुबन- बापूधाम थानाक्षेत्र में 42 लोगों को पुलिस ने खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते पकड़कर हवालात पहुंचाया। ट्रांस हिंडन जोन में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते लोगों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान में सबसे ज्यादा लोगों के खिलाफ इंदिरापुरम थाना पुलिस ने कार्रवाई की। यहां 23 लोगों को जाम लड़ाते पकड़ा गया। कौशांबी थानाक्षेत्र में आठ, खोड़ा में 12, साहिबाबाद में 15, लिंक रोड में 13, शालीमार गार्डन में 21 और टीला मोड़ थानाक्षेत्र में 19 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
देहात जोन में क्रॉसिंग रिपब्लिक टॉप पर
देहात जोन में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामले में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने सबसे अधिक 28 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की, बुधवार को यहां पुलिस ने 45 शराबियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था। लोनी थानाक्षेत्र में 16, ट्रोनिका सिटी में आठ, अकुंर विहार में 10, लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में 15, मसूरी में 15, मुरादनगर में 20, मोदीनगर में 11, निवाड़ी में 10, भोजपुर में 15 और वेव सिटी थानाक्षेत्र में पुलिस ने 17 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़ा।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई