उत्तर प्रदेश : हापुड़ में खाद्य विभाग ने जब्त किया 756 किलो मिलावटी पनीर, वैध दस्तावेज या लाइसेंस न दिखाए जाने पर पनीर को कराया नष्ट
पिलखुवा में छिजारसी टोल प्लाजा के पास खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग की टीम...

Hapur News : पिलखुवा में छिजारसी टोल प्लाजा के पास खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग की टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप में ले जाए जा रहे 756 किलो पनीर को जब्त कर लिया। चालक द्वारा वैध दस्तावेज या लाइसेंस न दिखाए जाने पर पनीर को नष्ट करा दिया गया।
कार्रवाई की जानकारी
विभाग के अधिकारियों के अनुसार रविवार दोपहर दिल्ली की तरफ जा रही एक पिकअप को रोककर जांच की गई तो उसमें पनीर लदा हुआ था। पूछताछ की गई तो ड्राइवर नीरज निवासी ढबारसी, अमरोहा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। उसने मालिक मुजाहिद (ढबारसी, अमरोहा) को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन तीन घंटे के इंतजार के बाद भी वह नहीं आया।
पनीर की मात्रा और कीमत
गाड़ी में 756 किलो पनीर था, इसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। ड्राइवर के पास न तो लाइसेंस था और न ही कोई बिल या स्वीकृत प्रमाण पत्र मिला है।
नष्ट किया गया पनीर
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी आरपी गुप्ता ने बताया कि पनीर में मिलावट की आशंका पर मौके पर ही नमूना लिया और नियमानुसार संदेहास्पद पनीर को नष्ट कराया। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार इस प्रकार की निगरानी और जांच कर रही हैं।