उत्तर प्रदेश : हापुड़ में मोबाइल सेंटर में लगी आग, लाखों का नुकसान

Hapur News : हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के बस अड्डा पर स्थित जॉनी मोबाइल सेंटर में मंगलवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की दुकानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान वहां पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
शॉप के मालिक मोहसिन ने बताया कि रात को दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। देर रात को राहगीरों ने दुकान से धुआं निकलने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही आनन फानन में परिवार के सदस्यों के साथ दुकान पहुंचा। देखते ही देखते आग की लपटें शटर से बाहर निकलने लगी। दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। पिलखुवा केंद्र प्रभारी सचिन बालियान टीम के साथ पहुंचे और दुकान का शटर खोल कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मोहसिन ने बताया कि आग बुझने के बाद दुकान में अंदर जाकर देखा तो नए और पुराने मोबाइल फोन, मोबाइल एलसीडी और काउंटर समेत अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सचिन बालियान ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है। इसकी जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।





