राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में गोकशों-पुलिस के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी पुलिस की गोली

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश लंगड़ा हो गया, जबकि तीन अन्य बदमाशों को घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गोकशी करने के उपकरण और एक जिंदा प्रतिबंधित पशु भी बरामद हुआ है

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जंगल ग्राम अल्लाबक्शपुर में कुछ लोग नाले के किनारे ईख के खेत में गौकशी की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई। पुलिस को देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की तो आकिल को दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। इस दौरान तीन अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम आकिल पुत्र सलीम, निवासी मोहल्ला झण्डे वाला मीरा की रेती, हाल पता मोहम्मदाबाद अमरोहा, नदीम पुत्र सलीम, जैद पुत्र ताहिर, निवासी मोहल्ला झण्डे वाला मीरा की रेती हापुड़, अकबर पुत्र गफ्फार, निवासी महोम्मदाबाद, जिला अमरोहा बताया हैं। जिनके कब्जे से एक जिंदा प्रतिबंधित पशु, एक बाइक, गोकशी के उपकरण, एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ है। घायल आरोपी आकिल को उपचार के लिए सीएचसी गढ भिजवाया गया है।

Related Articles

Back to top button