उत्तर प्रदेश : हापुड़ के डीएम ने ग्राम पंचायत बंगोली में लगाई ग्राम पंचायत, IAS अभिषेक पांडेय ने दिया मानवता का परिचय
विकासखंड सिंभावली के ग्राम पंचायत बंगोली में बुधवार को डीएम अभिषेक पांडेय...

Hapur News : विकासखंड सिंभावली के ग्राम पंचायत बंगोली में बुधवार को डीएम अभिषेक पांडेय ने जन चौपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को सुनाया और डीएम ने मौके पर ही अधिकारियों को आदेश दिए।
भावुक पल
चौपाल में एक ग्रामीण ने बताया कि गांव के मंदिर में 100 साल के एक बाबा रहते हैं, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं। यह सुनते ही डीएम ने तुरंत व्हीलचेयर मंगवाई और बाबा को सौंप दी। यह पल बहुत ही भावुक था। ग्रामीणों ने कब्रिस्तान की बाउंड्री और गंदगी की शिकायत की। इस पर डीएम ने कांटेदार तार से घेराबंदी और साफ-सफाई के निर्देश दिए।
श्मशान घाट की समस्या
श्मशान घाट की उपेक्षा पर डीएम भड़क गए। उन्होंने कहा कि अगर श्मशान घाट की सफाई और पौधारोपण नहीं हुआ, तो सचिव की सैलरी रोक दी जाएगी। एक बुजुर्ग ने शिकायत की कि फर्जी तरीके से अधिक बिजली बिल आ रहा है और वह नहीं चुका पा रहे हैं। डीएम ने मानवीयता दिखाते हुए उन्हें अपनी जेब से 50,000 रुपये की मदद दे दी।
गलियों की समस्या
गलियों में जलभराव, टूटी नालियां और खड़ंजों की दुर्दशा को लेकर जल निगम के अफसरों को एक हफ्ते में समस्या खत्म करने की डेडलाइन दी गई। नरेगा कार्ड न बनने और रोजगार न मिलने की शिकायत पर डीएम ने कहा कि तुरंत कार्ड बनाओ और लोगों को काम दो।
तालाबों की सफाई और बीमारियों से बचाव
तालाबों की सफाई और बीमारियों से बचाव को लेकर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।