उत्तर प्रदेश : जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने ली जिला स्तरीय उद्योग बंधु की मासिक बैठक
जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की मासिक...

Hapur News : जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की मासिक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिले के औद्योगिक विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्य
जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड हापुड़ पर सड़क एवं नाला निर्माण के प्रकरणों पर वरिष्ठ प्रबंधक, यूपीसीडा को प्रेषित आंगणनों पर शीघ्र कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाइयों की जल निकासी हेतु अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत की संयुक्त टीम का गठन करते हुए तकनीकी सर्वेक्षण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बिजली समस्या का समाधान
जिलाधिकारी ने धीरखेड़ा में ट्रांसफार्मर लगाने हेतु संबंधित संस्था को 10 दिनों का समय दिया है। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाबूगढ़ में बिजली की समस्या को जल्द से जल्द सही कराकर बिजली का निर्वाह सुचारू रूप से करना सुनिश्चित करें, जिससे फैक्ट्री में विद्युत की कमी के कारण आ रही समस्या का निस्तारण हो सके।
सुरक्षा व्यवस्था
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद की समस्त फैक्ट्री में दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सेफ्टी हेतु साइन बोर्ड लगे होने तथा समय-समय पर फैक्ट्री की जांच भी की जानी चाहिए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में उपायुक्त उद्योग, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, विद्युत विभाग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, यूपीसीडा के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा उद्यमी बैठक में उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि धीरखेड़ा को जनपद में सम्मिलित करने की कार्रवाई शासन स्तर पर लंबित है और जनपद से इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है ¹ ²।