उत्तर प्रदेश : हापुड़ में शादी कराने के नाम पर साइबर ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Hapur News : साइबर ठगों ने बहादुरगढ़ के लहडरा गांव निवासी दिनेश कुमार को शादी कराने के नाम पर 72,500 रुपये का चूना लगा दिया। ठगों ने फर्जी कॉल और क्यूआर कोड के जरिए पीड़ित से पैसे ऐंठे और फिर धमकी देकर मामले को दबाने की कोशिश की।
पीड़ित की शिकायत
दिनेश कुमार ने साइबर क्राइम थाना में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि 4 मई 2025 को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाली युवती ने खुद को सुरभि बताते हुए कहा कि वह “शादी पार्टनर डॉट कॉम, मुरादाबाद” से बोल रही है। उसने शादी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की बात कही और दावा किया कि फीस जमा करने पर वह लड़की से मिलवाएगी।
ठगी की वारदात
विश्वास में आकर दिनेश ने 5 मई से 7 मई 2025 तक ठगों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर 60,000 रुपये और क्यूआर कोड के जरिए 12,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब दिनेश ने मीटिंग की बात की, तो ठग इधर-उधर की बातें करने लगे और धमकी देने लगे। इससे दिनेश को ठगी का अहसास हुआ।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
साइबर क्राइम थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।