उत्तर प्रदेश : हापुड़ में कांग्रेस ने तेज की चुनावी तैयारियां, जनसभा को जिलाध्यक्ष ने किया संबोधित

Hapur News : जिला पंचायत और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने ग्राम स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि जब कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे उठाती है, तब भाजपा जनता का ध्यान देश को बांटने वाले मुद्दों की ओर मोड़ देती है। रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ग्राम सेना मुरादपुर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।
जनता की समस्याओं का निदान कराना प्राथमिकता
जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि लोगों की हर समस्या का निदान कराना कांग्रेस की प्राथमिकता होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने लोगों की सोच को हिन्दू और मुस्लिम की संकीर्ण मानसिकता में बांध दिया है। त्यागी ने बताया कि संगठन सृजन अभियान के तहत गांव-गांव और शहर-शहर में कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा से लोगों को अवगत कराया जा रहा है।
मजबूत संगठन ही भाजपा को हरा सकता है
जिलाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि मजबूत संगठन ही भाजपा को हरा सकता है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट शहजादा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जनता के अहम मुद्दों की बात करती है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भाजपा सरकार से 11 सालों का हिसाब मांग रहे हैं।
ईवीएम में हेरफेर का आरोप
प्रवक्ता ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए ईवीएम में हेरफेर का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती में धांधली न हो, इसके लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है।
कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
कार्यक्रम में लोगों ने जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष चौधरी मुरसलीन, जिला उपाध्यक्ष रवींद्र गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष भरतलाल शर्मा, जिला महासचिव और गढ़ ब्लॉक प्रभारी गौरव गर्ग समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।