उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर से बड़ी खबर, हथियारों के बल पर स्वर्णकार से 25 लाख की लूट

Bulandshahr News (अवनीश त्यागी) : यूपी के जनपद बुलंदशहर में हथियारों के बल पर बदमाशों ने स्वर्णकार और उसके पुत्र से 25 लाख रुपये के गहने और नकदी लूट ली। जनपद के बुगरासी कस्बा निवासी स्वर्णकार अशोक वर्मा व उनके पुत्र टिंकू से चौकी क्षेत्र के गांव रूखी में बाइक सवार 4 हथियारबंद बदमाशों ने करीब 25 लाख रुपये की सोना चांदी की ज्वैलरी लूट ली। लूट की वारदात से पुलिस महक में हड़कंप मच गया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने पीड़ित पिता-पुत्र से घटना की जानकारी ली व बदमाशों को पकड़ने के लिये टीम लगा दीं।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी अशोक वर्मा व उनका पुत्र टिंकु गंगा पार जनपद अमरोहा के गांव जयतोली से दुकान बंद करके बुगरासी लौट रहे थे। बताया कि स्कूटी पर सवार स्वर्णकार पिता पुत्र को रूखी गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर रोक लिया। पीछे से आई एक अन्य बाइक पर दो अन्य बदमाशों ने भी हथियार निकाल लिये। खुले मुंह वाले बदमाशों ने पीड़ित की कनपटी पर तमंचा रखकर ज्वैलरी से भरे दोनों बैग लूट लिये। घटना को अंजाम देकर बदमाश गंगा पार क्षेत्र की तरफ फरार हो गये। पीड़ित ने बताया बदमाश 15 किलो चांदी, 100 ग्राम सोना व 20 हज़ार रुपये की नकदी लूटकर ले गये। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित से घटना की जानकारी ली और बदमाशों पर पकड़ने के लिये टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये।