Storyउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगभारतराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में बाबूगढ़ पुलिस की पहल : थाना गेट के बाहर मिट्टी के मटकों में रखा ठंडा पानी और गुड़, लोगों ने की प्रशंसा

जिले की पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहती है। अब भीषण गर्मी को...

Hapur News : जिले की पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहती है। अब भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को राहत देने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। जिले के थाना बाबूगढ़ में आने वाले फरियादियों और राहगीरों को मिट्टी के मटकों में रखा ठंडा पानी और गुड़ मिलेगा। वहीं पुलिस के इस सराहनीय कदम की क्षेत्र के लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं।

इसलिए लिया फैसला

दरअसल, सोमवार से इस पहल की शुरुआत थाना बाबूगढ़ से की गई है। थाना गेट के बाहर आम नागरिकों के लिए मिट्टी के घड़ों में ठंडा पानी और गुड़ रखा गया है। बता दें कि मिट्टी के घड़ों का पानी स्वाभाविक रूप से ठंडा रहता है। बताया जाता है कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और गर्मी में लू से बचाता है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता बताते हैं कि पहले थानों में फ्रिज का पानी दिया जाता था, लेकिन हर किसी को फ्रिज का पानी रास नहीं आता। इसलिए मिट्टी के मटकों को चुना गया है।

लोगों को मिलेगा ठंडा पानी

वहीं थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के स्थानीय लोगों और संगठनों ने इस पहल की सराहना की है। इससे पुलिस और जनता के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। इस साल उत्तर भारत में रिकॉर्ड गर्मी पड़ी है। ऐसे में थाना परिसर में आने वाले फरियादियों और राहगीरों को पानी पीने को लेकर भटकना न पड़े, इसलिए बाबूगढ़ पुलिस द्वारा यह व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button