उत्तर प्रदेश : हापुड़ में पोल्ट्री फार्म पर हुई कहासुनी के बाद किया हमला, उपचार के दौरान मौत

Hapur News : हापुड़ में थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी के जंगल में पोल्ट्री फार्म पर हुई कहासुनी के बाद युवक ने धारदार हथियार से हमला कर जनपद बुलंदशहर निवासी फार्म संचालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल योगवीर सिंह की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर जिले के गांव लाडपुर निवासी शिवा कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव लुहारी के जंगल में स्थित पोल्ट्री फार्म किराए पर लिया हुआ है। जिसकी देखरेख उनके पिता योगवीर सिंह के साथ कर्मचारी तरुण करते थे। पीड़ित का कहना है कि पड़ोस में ही गांव निवासी युवक का भी पोल्ट्री फार्म है। जिस पर युवक का छोटा भाई उत्तम उर्फ सोनू देखभाल के लिए रहता है। उन्होंने बताया 22 अक्तूबर की रात उत्तम से उनके पिता और तरुण की कहासुनी हो गई थी। जिस पर आरोपी ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया।
जहां कुछ ही देर बाद आरोपी धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचा और उनके पिता व सहायक पर हमला कर दिया। आरोपी के हमले से उनके पिता योगवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि उन्हें मृत समझकर आरोपी फार्म पर रखी करीब दो लाख रुपये की राशि भी लेकर वहां से भाग गया।
जानकारी मिलने पर वह गांव से पोल्ट्री फार्म पर पहुंचा और पिता को बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई। पीड़ित ने आरोपी को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है।
गढ़मुक्तेश्वर सर्किल सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच करते हुए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।




