ट्रेंडिंगउत्तर प्रदेशबिहारभारतराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : योगी के ‘पप्पू, टप्पू, अप्पू’ वाले तंज़ पर अखिलेश का जवाब

Lucknow News : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई है….दरभंगा में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी के ‘तीन बंदरों’ का उदाहरण देते हुए INDI गठबंधन पर तंज कसा….

योगी ने कहा, “आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, जिन्होंने सिखाया था…बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो…. लेकिन आज इंडी गठबंधन में तीन और बंदर आ गए हैं ‘पप्पू, टप्पू और अप्पू’ ‘पप्पू’ न तो सच बोल सकता है, ‘टप्पू’ कुछ अच्छा देख नहीं सकता और ‘अप्पू’ सच नहीं सुन सकता”

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये तीनों एनडीए सरकार के विकास कार्यों को न देख पा रहे हैं, न सुन पा रहे हैं और न ही उनके बारे में सच बोल पा रहे हैं….इसलिए जनता को गुमराह करने के लिए ये झूठ और भ्रम फैलाते हैं…..

योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया…..उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “जो खुद में एकरंगी हैं, लेकिन अपने राजनीतिक-सामाजिक तिरंगी चाल-चलन में स्वयं में ‘भोगी, लोभी और ढोंगी’ की तिकड़ी हैं, वो बिहार को नहीं भटका सकेंगे।”

अखिलेश ने आगे लिखा, “जिसने प्रदेश बदला, भेष बदला, नाम बदला, अब वो खुद बदल दिए जाएंगे और फिर कभी नहीं आएंगे… जो लोग आइना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ़ बंदर ही नज़र आते हैं….. बंदरों की टोली में बैठा दिया जाए, तो अलग नज़र भी नहीं आते।”

बिहार चुनावी मंच से शुरू हुई यह बयानबाज़ी अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है…. दोनों दलों के समर्थक भी एक-दूसरे पर तीखे व्यंग्य कर रहे हैं…..

Related Articles

Back to top button