उत्तर प्रदेश : ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से अग्निवीर मोईन चौधरी का निधन, हापुड़ में शोक की लहर

Hapur News : जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी अग्निवीर मोईन चौधरी की अंबाला छावनी में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। जैसे ही उनके निधन की सूचना परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक के पिता जाकिर चौधरी ने बताया कि मोईन चौधरी वर्ष 2022 में अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। कम उम्र में ही उनमें देशसेवा का जज्बा था और इसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने कड़ी मेहनत कर सेना में स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से मोईन का निधन हो गया, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अधिवक्ता चौधरी मुजीबुर्रहमान ने बताया कि मोईन गांव में बेहद मिलनसार और मददगार स्वभाव का था। वह हर सुख दुख में ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता था। छुट्टी पर गांव आने पर वह भारतीय सेना की वीर गाथाएं सुनाकर युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरित करता था। उन्होंने बताया कि परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का लगातार आना जाना लगा हुआ है।
परिजनों के अनुसार मोईन का पार्थिव शरीर दोपहर बाद गांव कमालपुर पहुंचेगा। शाम को पार्थिव शरीर गांव पहुंचने के बाद गांव के कब्रिस्तान में पूरे सम्मान के साथ उसे सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।




