उत्तर प्रदेश : हापुड़ में गंगा एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना, करीब आधा दर्जन से अधिक युवक मामूली चोटिल

Hapur News : बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर डंपर और पिकअप की टक्कर होने से कई युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।
दुर्घटना का विवरण
बंदायू के रहने वाले करीब 15 से 20 युवक एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर मेरठ में होने वाली भर्ती में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वह जैसे ही बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में सदरपुर के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर पहुंचे तो अचानक सामने से आ रहे डंपर से पिकअप की टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद पिकअप सड़क पर पलट कर काफी दूर तक घिसटती चली गई।
घायलों की जानकारी
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में अंकुर, संजीव, नितेश, अरविंद, अजब सिंह, विशेष, आशीष, सर्वेश आदि युवा मामूली चोटिल हुए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करने का प्रयास किया, लेकिन वह दूसरे वाहन से मेरठ चले गए।





