उत्तर प्रदेश : हापुड़ में पानी की टंकी पर चढ़ी विक्षिप्त महिला, पुलिस और दमकल की टीम ने बचाया

Hapur News : हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित पानी की टंकी पर शुक्रवार की रात एक विक्षिप्त महिला जाकर बैठ गई। महिला को पानी की टंकी पर चढ़ते देख किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा।
रेलवे स्टेशन के पास स्थित मालगोदाम के पास बनी पानी की टंकी पर शुक्रवार की शाम एक विक्षिप्त महिला जाकर बैठ गई। इस दौरान किसी व्यक्ति ने महिला को टंकी पर चढ़ते देख इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस और दमकल टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा। इस दौरान यहां अफरातफरी का माहौल देखने को मिला।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि विक्षिप्त महिला के टंकी पर बैठने की सूचना नगर कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुई थी। पुलिस और दमकल टीम ने सकुशल महिला को टंकी से नीचे उतार लिया था। महिला की स्थिति को देखते हुए उसे उचित चिकित्सा और देखभाल के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला के परिवार वालों की तलाश की जा रही है।





