उत्तर प्रदेश : हापुड़ में अवैध पटाखों की बड़ी खेप पकड़ी, पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया

Hapur News : हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने दिवाली से पहले अवैध पटाखों की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भिन्न-भिन्न प्रकार के सैकड़ों पटाखे बरामद हुए हैं।
सीओ अनीता चौहान ने दी जानकारी
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि शुक्रवार रात उपनिरीक्षक मोहम्मद आरफीन पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर संतोगढ़ी चौराहे के पास रमपुरा रोड से आरोपी को दबोचा गया। आरोपी ने अपना नाम कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा निवासी भारत भूषण बताया।
बरामद हुए पटाखे
उसके पास से दो प्लास्टिक के कट्टों में फूलझड़ी, अनार, चक्री और रोल कैप्स के कुल 161 पैकेट बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह दीपावली पर बेचने के लिए पटाखे लाया था। पुलिस ने बरामद पटाखों को सील कर आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है।