उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में 85 लाख की लूट मामला, पुलिस की दबिश जारी, फिलहाल पहुँच से दूर बदमाश

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे-9 पर सोमवार को कारोबारी के मुनीम से हुई 85 लाख रुपये की लूट में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस की जांच में पता चला है कि लूट करने के बाद बदमाशों की संख्या दो से अधिक रही होगी। ऐसे में पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए आसपास के जिलों में दबिश दे रही है।

दरअसल, सोमवार को हाईवे-9 पर सरस्वती फ्लाईओवर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार मुनीम अजयपाल को गिराकर उनका बैग लूट लिया था, इसमें 85 लाख रुपये मौजूद थे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बदमाशों की वीडियो फुटेज हासिल की। बदमाश बुलंदशहर तक जाते हुए देखे गए हैं।पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। लगातार संभावित क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है।

वहीं पुलिस फिलहाल आधिकारिक रूप से इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि फिलहाल पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस कई बिंदुओं पर काम कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। एडीजी और डीआईजी ने बदमाशों पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

Related Articles

Back to top button