राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : आगरा-दिल्ली हाईवे पर 70 किलो चांदी की राखी लूटी, व्यापारी पुत्रों को भी अगवा किया

Mathura News :(सौरभ) आगरा-दिल्ली हाईवे पर फरह क्षेत्र के हिंदुस्तान कॉलेज के पास आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर मथुरा जा रहे चांदी व्यापारी की कार रोककर 70 किलो चांदी की राखी लूट ली। बदमाशों ने चांदी व्यापारी के दो बेटों को भी कार में डालकर अगवा कर लिया था, जिन्हें बाद में अछनेरा रोड पर छोड़ दिया गया। लूटी गई कार को बदमाश भीमनगर बिजली घर के पास छोड़कर फरार हो गए. लूटी गई चांदी की कीमत करीब 90 लाख रुपये आंकी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, ज्वेलर्स मालिक हरिओम सोनी का चांदी का कारोबार मथुरा के मंडी रामदास और आगरा में नमक की मंडी में है। उनके दो बेटे, कन्हैया और गौरव, अपने ड्राइवर के साथ देर शाम आगरा से मथुरा आ रहे थे। तभी उनकी कार का पीछा करते हुए कुछ नकाबपोश बाइक सवार और एक बोलेरो सवार बदमाशों ने उन्हें हिंदुस्तान कॉलेज के समीप रुकवा लिया।

गाड़ी रुकवाते ही बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनके पास रखी 75 किलो चांदी की राखी लूट ली। इतना ही नहीं, बदमाश दोनों व्यापारी पुत्रों कन्हैया और गौरव को भी उनकी ही गाड़ी में डालकर अछनेरा रोड पर ले गए। देर रात रात्रि गश्त के दौरान फरह पुलिस को ये दोनों अछनेरा रोड पर मिले, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को लूट की पूरी घटना की जानकारी दी। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ रिफाइनरी और प्रभारी निरीक्षक फरह मौके पर पहुंचे। इसके बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार और डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी राजीव कुमार भी कई थानों के फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित चांदी व्यापारी और उनके बेटों से घटना की विस्तृत जानकारी ली।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। घटना के खुलासे के लिए आधा दर्जन से अधिक पुलिस टीमों को लगाया गया है। पुलिस जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Related Articles

Back to top button