उद्योग मार्ग को बेहतर बनाने के लिए दो एजेंसियां आगे आईं
उद्योग मार्ग को बेहतर बनाने के लिए दो एजेंसियां आगे आईं
अमर सैनी
नोएडा। उद्योग मार्ग को मॉडल रोड बनाने के लिए तीसरी बार जारी किए गए टेंडर में दो एजेंसियां आगे आई हैं। नियमानुसार तीन एजेंसियों का आगे आना जरूरी है। अब प्राधिकरण स्तर पर गठित कमेटी तय करेगी कि इस टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए या नया टेंडर जारी किया जाए। उद्योग मार्ग सेक्टर-1 गोल चक्कर से सेक्टर-11 झुंडपुरा चौराहे तक है। अब इसे मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए दो बार टेंडर जारी किए जा चुके हैं, लेकिन एजेंसी का चयन नहीं हो पाया है। हाल ही में तीसरी बार टेंडर जारी किया गया, जिसे मंगलवार को खोला गया। इसमें दो एजेंसियां आगे आई हैं। अब इस टेंडर को आगे बढ़ाया जाए या दोबारा किया जाए, यह फैसला कमेटी करेगी। नियम यह है कि तीसरे टेंडर में भी अगर दो एजेंसियां आगे आती हैं, तो प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन प्राधिकरण ने सतर्कता बरतते हुए इस पर कमेटी गठित कर दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए जारी पहले टेंडर में दो एजेंसियां आई थीं, इसलिए दोबारा किया गया। दूसरे टेंडर में तीन एजेंसियां मानकों पर खरी नहीं उतरी थीं। परियोजना के तहत उद्योग मार्ग के दोनों ओर नए फुटपाथ, मध्य सड़क, डिवाइडर, लाइटिंग, भूमिगत बिजली केबल और अन्य सजावट संबंधी कार्य किए जाने हैं। इन कार्यों पर करीब 40 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।