लोकसभा चुनाव के बीच आप की दो यूनिट्स भंग, हर्ष मल्होत्रा बोले- आम आदमी पार्टी टूटने के कगार पर
रिपोर्ट: रवि डालमिया
बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने का ऐलान किया था और हर विधानसभा में उसको लेकर फॉर्म भी जमा कराए जा रहे थे. आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने इसे लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था. लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा के पूरे संगठन को भंग कर दिया है. इसको लेकर पूर्वी दिल्ली के भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि हमने पहले भी कहा है आम आदमी पार्टी टूटने के कगार पर है। केजरीवाल साहब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सत्येंद्र जैन यह दोनों जेल में है अगर केजरीवाल साहब बेल मिली है। ना तो इनके पास नीतियां कोई नीतियां है।