उत्तर प्रदेश : हापुड़ में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
थाना देहात क्षेत्र के गांव ट्याला में ऑटो पार्किंग को लेकर दो पक्षों में...

Hapur News : थाना देहात क्षेत्र के गांव ट्याला में ऑटो पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान हिंसक झड़प में एक महिला समेत कई लोग घायल हुए हैं। फिलहाल मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार घटना ऑटो चालक वीरेंद्र के घर के बाहर हुई, जब वीरेंद्र अपना ऑटो घर में पार्क करना चाहता था। सड़क किनारे खड़ी एक कार की वजह से उसका ऑटो अंदर नहीं जा पा रहा था। वीरेंद्र ने कार मालिक से वाहन हटाने को कहा, इस बात पर कार मालिक और उसके परिवार के लोग नाराज हो गए। दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए, इस दौरान तरफ से लात-घूंसे चले। इस झड़प में वीरेंद्र की पत्नी भी घायल हो गईं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीरेंद्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या बोली पुलिस
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही करेगी।