उत्तर प्रदेश, नोएडा: फिल्म सिटी का ले आउट प्लान मंजूर
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -पहले फेज में 230 एकड़ में होगा निर्माण

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के ले आउट प्लान को यीडा ने मंजूरी दे दी है। ये फिल्म सिटी यमुना विकास प्राधिकरण के सेक्टर-21 में बनाई जानी प्रस्तावित है। इसका निर्माण फिल्म निर्माता बोनी कपूर के नेतृत्व वाली बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड को करना है।
यह मंजूरी प्रोजेक्ट की विस्तृत समीक्षा के बाद दी गई है। जिस ले आउट को मंजूरी दी गई वो पहला फेज है। फिल्म सिटी अपने पहले फेज में 230 एकड़ जमीन को कवर करेगी।जिसमें 75 एकड़ जमीन कामर्शियल डेवलेपमेंट के लिए और 155 एकड़ जमीन फिल्म इंडस्ट्री के लिए आवंटित की जाएगी। 1,510 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना को आठ साल में बनकर तैयार करना होगा। यीडा के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा, ”बोनी कपूर ने प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए मास्टर प्लान और ले आउट की मंजूरी के लिए पिछले साल 24 दिसंबर को आवेदन किया था। स्वीकृत मानचित्र अधिकतम पांच साल के लिए वैलिड होता है।