UP के मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक-ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, 3 घायल

UP के मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक-ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, 3 घायल
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक ट्रक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में 10 मजदूरों की मौत और तीन के घायल होने की जानकारी है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के हादसे में परखच्चे उड़ गए। साथ ही ट्रैक्टर नाले में पलट गया। हादसे को लेकर मिर्जापुर के एसपी अभिनंदन ने बताया कि रात लगभग एक बजे के आसपास सूचना मिली कि मिर्जामुराद-कछवां बार्डर जीटी रोड पर एक हादसा हुआ है। ट्रैक्टर जिसमें 13 लोग सवार थे। वह भदोही से वाराणसी की तरफ जा रहा था। उसको पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। वहां बचाव कार्य शुरू किया। 13 लोगों में से 10 लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं, घायलों को इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया।
एसपी ने कहा कि सभी 13 लोग मजदूर थे और भदोही में काम करते थे। रात में वह ढलाई का काम करके वापस अपने गांव लौट रहे थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा गया है। घायलों की स्थिति सामान्य है। उनका इलाज चल रहा है। मामले में FIR दर्ज की जा रही है। आगे की कार्रवाई हो रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।