दिल्ली के कश्मीरी गेट मार्केट में पार्किंग की समस्या और ट्रैफिक के भारी चालान को लेकर व्यापारी हो रहे परेशान
दिल्ली के कश्मीरी गेट मार्केट में पार्किंग की समस्या और ट्रैफिक के भारी चालान को लेकर व्यापारी हो रहे परेशान
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के कश्मीरी गेट मार्केट में पार्किंग की समस्या और ट्रैफिक के भारी चालान को लेकर व्यापारी हो रहे परेशान। कश्मीरी गेट मार्केट के प्रधान विनय नारंग से टॉप स्टोरी के संवाददाता से खास बातचीत की। विनय नारंग ने कहा की कश्मीरी गेट एशिया की सबसे बड़ी मार्केट है लेकिन यहां पर समस्याएं भरमार है उन्होंने कहा कि व्यापारी 28% टेक्स भरता है लेकिन व्यापारियों के लिए किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है कश्मीरी गेट मार्केट में समस्याएं बेशुमार है जैसे की बिजली के खभों की तारों का जाल पार्किंग की समस्या शौचालय की समस्या ट्रैफिक जाम की समस्या यहां पर बहुत है।
विनय नारंग और उनके सहयोगियों ने यह भी कहा की यहां पर हमें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन प्रशासन को इसकी कोई सुध नहीं है यहां पर जो भी कार्य होता है वह मार्केट एसोसिएशन वाले अपने खर्चे से कार्य करवाते हैं जैसे कि स्ट्रीट लाइट लगवानी हो शौचालय बनवाना हो साफ सफाई करवानी हो आदि। मार्केट के बाकी लोगों ने यह भी बताया कि यहां पर महिला शौचालय है लेकिन उसको तोड़कर लोगों ने उसे पर अपना कार्य करने के लिए कब्जा जमा लिया है और अगर यहां पर शौचालय है तो वह बहुत ही ज्यादा बदबूदार है महिलाओं के लिए यहां पर कोई शौचालय नहीं है जबकि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने यह कहा है कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए जगह-जगह शौचालय बनवाए हैं परंतु कश्मीरी गेट मार्केट में महिलाओं के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं है।