उत्तर प्रदेश : ऑनलाइन कार बुक कर लुट करता था ये गैंग, हापुड़ पुलिस ने बाल अपचारी सहित दो किए गिरफ्तार, लूटी गई अर्टिका कार बरामद
जिले की पुलिस ने एक ऐसे गगैंग का पर्दाफाश किया है। जो ऑनलाइन कार की...

Hapur News : जिले की पुलिस ने एक ऐसे गगैंग का पर्दाफाश किया है। जो ऑनलाइन कार की बुकिंग कर फिर ड्राइवर के साथ मारपीट कर हथियार दिखाकर कार लूट लेता है। इस गैंग में एक बाल अपचारी और एक युवक शामिल है। धौलाना पुलिस और स्वाट टीम ने इनकी गिरफ़्तारी की है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिले के एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि ये लोग ऑनलाइन दूसरे जिलों से कार की बुकिंग करते हैं। पूछताछ करने पर आरोपी लूटेरे समद ने बताया कि अपने साथियो के साथ मिलकर 21 अप्रैल 2025 क़ी देर रात्रि करीब 2 बजे रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से एक कार आर्टिगा बुक की थी। जिसे हापुड़ के थाना धौलाना के गांव पिपलेडा में ड्राइवर से तमंचे के बल पर मारपीट कर लुट लिया था। सभी आरोपी ड्राइवर से अर्टिका कार, रूपये, मोबाइल लुटकर गाड़ी को वहां से थाना विजयनगर क़ी और जा रहे रहे, मगर रास्ते में कच्चे रास्ते पर गाड़ी फस गई। गाड़ी न निकलने पर गाड़ी में रखे डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी क़ी आरसी व वोटर आईडी कार्ड आदि सामान को लेकर आरोपी वहां भाग गए। पुलिस ने इस मामले में समद और बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।
क्या बोले अफसर
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस ने ड्राइवर की तहरीर पर गैंग की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर जांच पड़ताल कर रही थी। इस दौरान सोमवार को पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित आरोपी समद को गिरफ्तार किया हैं। जो लोगो से गाड़ी बुक करते थे। इसके बाद रास्ते में मारपीट कर अवैध हथियार दिखाकर गाड़ी लुट लेते थे। इस घटना में कुछ अन्य लोग अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीम लगाई गई हैं।