
ग्रेटर नोएडा में चोरों ने एक दुकान को बनाया अपना निशाना, शटर का ताला तोड़कर समान चोरी कर चोर हुए फरार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरों और बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोर एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं ताजा मामला ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र के नहर बाईपास का है जहां पर परचून की दुकान चलाने वाले सुमित चौधरी का कहना है कि वह रोज की तरह अपनी दुकान बन्दकर घर चले गए थे सुबह जब वह दुकान खोलने आए तो देखा की दुकान का सटर टूटा हुआ है और दुकान के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ है और दुकान में रखें इनवर्टर बैट्री अन्य सामान गायब हैं पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और जान शुरू कर दी।