
आखिरी जुमे यानी अलविदा जुमे की नमाज शुक्रवार को देशभर की सभी मस्जिदों में अदा की गई
रिपोर्ट: रवि डालमिया
रमजान के आखिरी जुमे यानी अलविदा जुमे की नमाज शुक्रवार को देशभर की सभी मस्जिदों में अदा की गई। इसको लेकर मस्जिद प्रबंधन और प्रशासन ने देश की सभी मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं. दिल्ली की मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे इसके अलावा राजधानी दिल्ली की मस्जिदों में हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा की।
गुरुवार को 24वां रोजा के बाद शुक्रवार यानी जुमे की आखिरी नमाज आज, पांच अप्रैल को होगी. 5 अप्रैल को पूरे मुल्क में अलविदा है, यह रमजान का आखिरी जुमा होता है.