व्यापारियों के भरोसे पर खरा नहीं उतरा बजट, व्यापारियों के लिए निराशाजनक बजट रहा: परमजीत सिंह पम्मा

व्यापारियों के भरोसे पर खरा नहीं उतरा बजट, व्यापारियों के लिए निराशाजनक बजट रहा: परमजीत सिंह पम्मा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
व्यापारियों को इस बजट से काफी उम्मीद थी के उनको कुछ राहत मिलेगी इतना टैक्स देने के बाद भी सरकार ने ना तो व्यापारियों के लिए कोई पैकेज की घोषणा की ना ही कोई छूट देने की बात की जबकि वित्त मंत्री ने खुद माना की जीएसटी और इनकम टैक्स भरपूर आ रहा है। सरकार एक तरफ तो नौकरी और रोजगार देने की बात कर रही है दूसरी तरफ उद्योग और ट्रेडर्स बंद होने के कगार पर आ रहे हैं। बिजली, पेट्रोल, डीजल पर जीएसटी ज्यादा होने के कारण हमारा उद्योग बाहर से आने वाले देशों के समान का मुकाबला नहीं कर पा रहा है। वही फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा की व्यापारी पूरी जिंदगी टैक्स इकट्ठा कर सरकार के खजाने भरता है लेकिन उनकी सामाजिक सरक्षा का ध्यान नहीं दिया गया। बजट से निराशा हूई है। व्यापार जगत को लेकर इस बजट से काफी नाखुश है।