
बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने जनसभा और रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के लिए वोट मांगा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
देश में अब चुनाव अंतिम चरण में आने को है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों अपना दमखम मजबूती के साथ लग रही हैं इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी दिल्ली सांसद प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने कृष्णा नगर पहुंची और पहले हनुमान मंदिर पहुंच कर दर्शन किया और बीजेपी के कार्यकर्ता द्वारा नवनीत राणा क्रेन के द्वारा फूलों का हार पहनाया गया। इस कार्यक्रम में शाहदरा जिला के जिला अध्यक्ष संजय गोयल, डॉ अनिल गोयल,स्थानीय निगम पार्षद, अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने जनसभा और रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि 101परसेंट हर्ष मल्होत्रा जीतने वाले हैं उनके सामने जो प्रत्याशी है 100 परसेंट झूठ बोलने वाला शख्स है। उसके सामने आपकी लड़ाई है। लेकिन आखिर में जीत सच की होती है।.