अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख में निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया और लोगों को धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. श्वेता खुराना ने कहा कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों की जागरूक करेगी।