भारत
तापाघात से पीड़ित मरीज की सफदरजंग अस्पताल में मौत
-हीट स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती मरीज की इलाज के दौरान हुई मौत
नई दिल्ली, 26 जून : राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट आने के साथ गर्मी की वजह से बीमार पड़ रहे मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हो रही है। हालांकि, हीट स्ट्रोक के उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती एक मरीज की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक हीट रिलेटेड इलनेस (एचआरआई) के चलते अब तक कुल 33 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी अस्पताल में 9 मरीज भर्ती हैं और उनमें से 6 मरीजों की हालत चिंताजनक है। बीते 16 जून से अबतक 67 लोग गर्मी से संबंधित इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।