FIR में स्वाति मालीवाल के आरोप, मुझे सात-आठ थप्पड़ मारे, शरीर के निचले हिस्से पर लात मारी
रिपोर्ट:हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के मजिस्ट्रेट के समाने कलमबंद बयान दर्ज कराए। स्वाति मालीवाल ने एफआईआर में बिभव कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वाति ने बताया कि बिभव ने उनकी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्सों पर लात से हमला किया। इस मामले पर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, “पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी वह हमें कल मिल गई है, स्वाति मालीवाल ने कल पुलिस से बात की और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।