Delhi: शाहदरा दक्षिण में स्वच्छता अभियान तेज, 60 ई-रिक्शा को संदीप कपूर ने दिखाई हरी झंडी

Delhi: शाहदरा दक्षिण में स्वच्छता अभियान तेज, 60 ई-रिक्शा को संदीप कपूर ने दिखाई हरी झंडी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिण क्षेत्र के जोन चेयरमैन संदीप कपूर ने घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 60 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाना है। इस मौके पर शाहदरा दक्षिण के उपायुक्त अंशुल सिरोही, डिप्टी चेयरमैन संजीव सिंह, निगम पार्षद राम किशोर शर्मा, भारत गौतम, रेणु चौधरी, शशि चाँदना, अलका राघव, यशपाल सिंह, मोनिका पंत, प्रिया कंबोज और राजू सचदेवा मौजूद रहे।
संदीप कपूर ने कहा कि “ये ई-रिक्शा संकरी गलियों तक पहुंचकर घर-घर से कूड़ा एकत्र करेंगी और सड़कों पर पड़ा कचरा भी उठाएंगी। यह पहल शाहदरा दक्षिण क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद करेगी।” उन्होंने नागरिकों से कचरा केवल निगम के ऑटो टिप्पर, ई-रिक्शा या निर्धारित स्थानों पर डालने की अपील की और दिल्ली को स्वच्छ रखने में सहयोग देने की बात कही।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे