नई दिल्ली/विशाखापत्तनम, 30 जुलाई : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अपने पहले ‘वार्षिक परिचालन समुद्री प्रशिक्षण सम्मेलन’ के दौरान ‘सुविधा सॉफ्टवेयर संस्करण 1.0’ लॉन्च किया। यह सॉफ्टवेयर एक अत्याधुनिक उपकरण है जिसे प्रशिक्षण प्रोटोकॉल को बढ़ाने और सभी आईसीजी प्लेटफार्मों पर एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
इस सॉफ्टवेयर में तस्करों से लेकर समुद्र प्रदूषण मामलों और राहत एवं बचाव कार्यों की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी उपलब्ध है ताकि तात्कालिक परिस्थितियों में आसानी से इस्तेमाल की जा सके। सम्मेलन के दौरान आईसीजी के उप महानिदेशक (समुद्री प्रशिक्षण) एवं महानिरीक्षक अनुपम राय ने कहा, यह सॉफ्टवेयर परिचालन प्रशिक्षण में उत्कृष्टता और नवाचार के लिए आईसीजी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। साथ ही आईसीजी के भीतर उत्कृष्टता और अनुकूलनशीलता की संस्कृति के महत्त्व को बढ़ाता है।