सोसाइटी की लिफ्ट में सवा घंटे तक फंसी रहीं मां-बेटी
सोसाइटी की लिफ्ट में सवा घंटे तक फंसी रहीं मां-बेटी

अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिस सोसाइटी में गुरुवार रात मां-बेटी सवा घंटे तक लिफ्ट में फंसी रहीं। आरोप है कि उन्होंने अलार्म भी दबाया, लेकिन मदद नहीं मिली। गर्मी से दोनों की हालत खराब हो गई। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने मेंटेनेंस टीम को सूचित किया, लेकिन टीम लिफ्ट का गेट नहीं खोल पाई। इसके बाद पास की सोसाइटी से टेक्नीशियन को बुलाकर लिफ्ट का गेट खोलकर दोनों को बाहर निकाला गया।
पंचशील हाइनिस सोसाइटी के टावर-2 के फ्लैट नंबर 1202 में मणि कांत गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात को उनकी पत्नी सीमा गुप्ता और बेटी स्नेहा गुप्ता किसी काम से नीचे जाने के लिए 12वीं मंजिल से लिफ्ट में सवार हुई। दोनों ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचीं तो लिफ्ट का गेट नहीं खुला। दोनों करीब सवा घंटे तक लिफ्ट में फंसी रहीं। आरोप है कि दोनों ने कई बार अलार्म बजाया है, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अंदर से चिल्लाना और लिफ्ट का दरवाजा बजाना शुरू किया। इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने आवाज सुनकर मेंटेनेंस प्रबंधन को इस बात की सूचना दी। मेंटेनेंस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी से टेक्नीशियन ने आकर लिफ्ट का दरवाजा खोलकर दोनों को बाहर निकाला। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि लिफ्ट में फंसने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन प्राधिकरण द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। लिफ्ट ऐक्ट लागू होने के बाद भी सुधार नहीं हुआ। गर्मी के मौसम में लिफ्ट में फंसने के कारण लोगों का बुरा हाल हो जाता है। ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। वहीं, मेंटेनेंस टीम द्वारा लिफ्ट का गेट न खोल पाना बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।
लगातार हो रहीं ऐसी घटनाएं
21 मई : ग्रेनो वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी की लिफ्ट में दंपति फंसा
20 मई : पंचशील हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट में घरेलू सहायिका आधे घंट अटकी
19 मई : ग्रेनो वेस्ट स्थित पंचशील हाइनिस सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे रहे बुजर्ग
18 मई : अजनारा होम्स सोसाइटी की लिफ्ट फंसने से घरेलू सहायिका और चार लोग फंसे
15 मई : रक्षा एडेला सोसाइटी की लिफ्ट में वृद्धा और छह वर्षीय बच्ची 15 मिनट तक फंसी
16 मई : ला रेजीडेंशिया सोसाइटी में मजदूर करीब आधे घंटे तक सोसाइटी की लिफ्ट में फंसा रहा