भारत

श्रीराम कथा के अवसर पर विशाल कलश यात्रा निकली

श्रीराम कथा के अवसर पर विशाल कलश यात्रा निकली

अमर सैनी

नोएडा। सेक्टर 82 स्थित ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 में आयोजित श्रीराम कथा का विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ हुआ। बैंड बाजे व ढोल नगाड़ों साथ 207 महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर पूरे सेक्टर में कलश यात्रा निकाली। शोभा यात्रा में आगे आगे ऊंट फिर बैंड बाजा इसके बाद कथा व्यास महामंडलेश्वर पंचमानंद महाराज का रथ उसके पीछे कलश धारण किए महिलाएं एवं भक्तजन और ट्रेक्टर पर सवार भगवान राम, सीता , लक्ष्मण, हनुमान जी शोभायात्रा को शोभायमान कर रहे थे। बैंड बाजों की थाप पर थिरकते श्रद्धालुओं के जय श्रीराम के उद्घोष ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कलश यात्रा पूरे सेक्टर 82 एवं 93 में घूमती हुई पुनः कथा स्थल पहुंची इस दौरान जगह फूलों से कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और जलपान की भी व्यवस्था की गई। कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी पंचमानन्द महाराज ने राम कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि जन्म जन्मांतर के पुण्यों के अभ्युदय होने पर हमें राम कथा रूपी अमृत पान करने का शुभ अवसर प्राप्त होता है। श्रीराम कथा के श्रवण मात्र से हमारे मेरु समान पापों का शमन हो जाता है। राम कथा संस्कारों का बीजारोपण करती है। सती चरित्र एवं पार…
[8:36 pm, 05/05/2024] Manisha Jha: नीट की तैयारी नहीं होने के तनाव में छात्र ने की आत्महत्या
नोएडा। नीट की तैयारी नहीं होने के तनाव में छात्र ने आत्महत्या कर ली। रविवार को विष्णु विहार कॉलोनी निवासी विवेक मिश्रा परीक्षा नहीं देने गया। उसने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। हादसे के वक्त परिजन गांव गए हुए थे।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से मैनपुरी के घिरोर गांव निवासी मनीष मिश्रा बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला गांव के पास विष्णु विहार कॉलोनी में रहते हैं। बेटा विवेक मिश्रा करीब दो वर्ष से नीट की तैयारी कर रहा था। दो दिन पहले विवेक के बाबा की मौत हो गई थी। जिसके चलते पूरा परिवार गांव गया हुआ था। रविवार को विवेक घर पर अकेला था। नीट की तैयारी पूरी नहीं होने के चलते वह तनाव में था। रविवार को परीक्षा देने के लिए नहीं गया। इसी तनाव में घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पड़ोसियों ने काफी देर से घर का दरवाजा बंद देखा। कई बार खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया। अंदर विवेक कमरे मेें फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने फंदे से उतार कर विवेक के परिजनों को सूचना दी। शव को कब्जे में ले लिया। इस बीच विवेक के रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि छात्र नीट की तैयारी नहीं होने के चलते तनाव में था। तनाव की वजह से आत्महत्या की आशंका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अहम है कि कुछ दिन पहले परीक्षा खराब होने पर ग्रेनो वेस्ट निवासी छात्र ने भी आत्महत्या कर ली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button