
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-34 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में रविवार को श्रीमदभागवत कथा का साप्ताहिक आयोजन शुरू हुआ। इसमें भूमि पूजन के बाद महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। यात्रा सेक्टर के सभी अपार्टमेंट्स के मुख्य मार्गों से होते हुए कम्यूनिटी सेंटर में संपन्न हुई। इससे बाद कथावाचक पवन नंदन द्वारा भगवान श्रीकृष्ण भगवान का भजन गाकर श्रीमद्भागवत का शुभारंभ किया। पहले दिन कथा में समस्त पुराणों का सार का वर्णन किया गया।