शहर में 400 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे
शहर में 400 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे

अमर सैनी
नोएडा। जिले में उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति के लिए 16 केवीए के नए 400 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके लिए विद्युत निगम ने सर्वे कर मेरठ मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रस्ताव भेजने के बाद स्वीकृति मिलते ही नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जिले में विद्युत निगम के साढ़े तीन लाख उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति के लिए विद्युत निगम नए सिरे से तैयारी कर रहा है। अभी देखने में आया था कि किसी एक लाइन या ट्रांसफार्मर में दिक्कत आने के बाद पूरे ब्लॉक और कॉलोनी की सप्लाई बाधित हो रही थी। ऐसे में काफी संख्या में उपभोक्ताओं को कटौती का सामना करना पड़ता था। इसी तरह औद्योगिक सेक्टरों में भी लाइन और ट्रांसफार्मर में दिक्कतें आने पर काफी संख्या में औद्योगिक इकाइयों की आपूर्ति बाधित हो जाती थी। ऐसे में विद्युत निगम को उपभोक्ताओं की काफी नाराजगी झेलनी पड़ती थी। इस तरह की तमाम परेशानियों को देखते हुए विद्युत निगम ने काफी संख्या में 16 केवीए के नए ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही समय अवधि पूरी कर चुके 16 केवीए के ट्रांसफार्मरों को भी हटाया जाएगा।
निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी
विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार इस बार की गर्मियों में सबसे ज्यादा 16 केवीए के ट्रांसफार्मरों में दिक्कतें आईं। इन ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त करने में विद्युत निगम को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इन गर्मियों में 16 केवीए के 31 जुलाई तक 65 से अधिक ट्रांसफार्मर फूंक चुके हैं। जिले में अभी 16 केवीए के करीब 800 ट्रांसफार्मर लगे हैं। 400 सौ नए ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी।
वर्जन
इस बार की गर्मियों में सबसे ज्यादा 16 केवीए के ट्रांसफार्मर फूंके हैं, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी भी हुई है। अब 16 केवीए के तीन सौ से चार सौ नए ट्रांसफार्मर लगाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाकर मेरठ मुख्यायल को भेजा जाएगा। ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति दी जा सके।
-हरीश बंसल, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम