
Karol Bagh Building Collapsed: दिल्ली की प्रस्तावित सीएम आतिशी RML अस्पताल पहुंचीं, करोल बाग हादसे के लिए की मुआवजे की घोषणा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
करोल बाग के बापा नगर में एक पुराना मकान भरभराकर गिर गया. हादसे में चार लोगों की मौत और 13 घायल हुए हैं, जिसका इलाज आरएमएल अस्पताल में चल रहा है. वहीं घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचीं आतिशी ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख का मुआवजा देने का बात कही है. दिल्ली सरकार ने बापा नगर में मकान के गिरने से मृतकों के परिवार को 10 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. आतिशी का कहना है कि सभी मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा और साथ ही घायलों को भी सहायता राशि दी जाएगी.
आतिशी ने कहा, “इस घटना में 4 लोगों की मृत्यु हुई है. मैं मृतक के परिवार और घायल हुए लोगों से मुलाकात की. दिल्ली सरकार की तरफ से मृतक के परिजनों और घायलों को पूरा समर्थन दिया जाएगा. हर मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों को भी मुआवजा दिया जाएगा. बाकि बिल्डिंग के मालिक पर कार्रवाई की जाएगी. मैं मेयर के संपर्क में हूं. जिनकी ये जिम्मेदारी देखने की थी कि बिल्डिंग किस हालात में है कि नहीं. उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.