
दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, फोन लूटने का विरोध किया तो सीने में मारा चाकू
रिपोर्ट: रवि डालमिया
नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के हर्ष विहार इलाके में बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पहचान 30 वर्षीय जगतपाल के तौर पर की है। डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि इस बाबत हत्या का केस दर्ज कर हर्ष विहार थाना एसएचओ ज्ञानेश्वर और स्पेशल स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर राहुल अधिकारी की ज्वाइंट टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान हर्ष विहार निवासी सूरज, रोहित उर्फ रायता और मेजर के तौर पर की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ित से लूटा गया फोन और एक बटनदार चाकू बरामद किया है। डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि जगतपाल मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे घर लौट रहा था। रास्ते में तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। बाद ने पुलिस ने जगतपाल को तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।