Kanwar Yatra: गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
रिपोर्ट: अमर सैनी
गौतमबुद्ध नगर के 300 किलोमीटर से अधिक जगह पर बाबा भोलेनाथ का जयकारा गूंजेगा। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी दुरुस्त कर ली है। श्रावण मास के अंतर्गत श्रद्धालुओं के द्वारा काफी संख्या में कावड़ यात्रा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। जिसको सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा कावड़ सेल का गठन किया गया है जिसके प्रभारी एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी होंगे। जिले के अंतर्गत शिव भक्तों के लिए 14 मार्गो पर व्यवस्थाएं स्थापित की गई है जो करीब 334 किलोमीटर लंबा मार्ग होगा। यहां बाबा भोले की बम एवं हर हर महादेव के जयकारों से नोएडा की धरती गुंजयमान होगी। रावण पर्व के अवसर पर कमिश्नरेट के अंतर्गत गौतम बुद्ध नगर को 3 जॉन में बांटा गया है जिसके अंतर्गत 10 पुलिस चौकियों को स्थाई रूप से निर्मित किया गया है। इसके साथ-साथ पड़ोसी जिलों के साथ भी पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर ने बैठके आयोजित कर व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने का प्रयास किया है। सभी रूट पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी रहेगी। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा रूट डायवर्जन प्लान भी जल्द ही लागू हो जाएगा। इस विषय को लेकर टेन न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने एडिशनल कमिश्नर शिव हरि मीणा से बातचीत की उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा पड़ोसी जिलों के साथ समन्वय बनाते हुए बैठके कर ली गई है। कावड़ यात्रा के रूट पर कई अस्थाई चौकियां भी बनाई गई है। पुलिस प्रशासन इस यात्रा को सकुशल संपन्न कराएगा।