
सौरभ भारद्वाज बोले, BJP के लोग भी केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलती मान रहे
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले दो साल से रोजाना भारतीय जनता पार्टी किसी न किसी माध्यम से आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचारी साबित करने के लिए कोई नई कहानी गढ़ती है। लेकिन लाख कोशिशें के बावजूद भी भाजपा आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचारी साबित नहीं कर पाई। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले दो-तीन दिन से भारतीय जनता पार्टी एक नया शगुफा लेकर आई है।
एक चरणप्रीत सिंह नामक व्यक्ति को अब भाजपा, आम आदमी पार्टी का फंड मैनेजर बता रही है।