Sansad: सदन में हंगामे पर कांग्रेस का भाजपा पर हमला, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
Sansad: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने AICC कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सदन में हुए हंगामे को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, “हम शांतिपूर्वक जा रहे थे, लेकिन हमारे साथ धक्का-मुक्की की गई और हमारा रास्ता रोका गया। इसके बावजूद हम पर ही आरोप लगाए जा रहे हैं कि हमने धक्का-मुक्की की।” मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “मैं धक्का देने की स्थिति में भी नहीं हूं। मैं बैठा हुआ था, ऐसे में किसी को धक्का देने का सवाल ही नहीं उठता।”
राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “यह बीजेपी का असली चेहरा है जो न संविधान को मानता है और न ही बाबा साहब अंबेडकर को।” उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयानों पर भी सवाल उठाए और कहा कि “देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं और जनता सब देख रही है।” कांग्रेस ने भाजपा पर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने और विपक्ष की आवाज दबाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जनता के बीच यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे