‘‘आप’’ सांसद संजय सिंह ने पीएम को लिखा पत्र, कोचिंग माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कानून बनाने की मांग

‘‘आप’’ सांसद संजय सिंह ने पीएम को लिखा पत्र, कोचिंग माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कानून बनाने की मांग
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्सभा सांसद संजय सिंह ने कोचिंग संस्थाओं की लूट पर नियंत्रण लगाने उचित संचालन के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पक्ष लिखा। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि इसके खिलाफ सरकार एक कानून बनाए, जिससे भविष्य में ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर जैसा हादसा दोबारा ना हो पाए।
सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखकर कहा कि सरकारी तंत्र और कोचिंग माफियाओं की मिलीभगत ने देश के लाखों युवाओं का भविष्य संकट में डाल दिया है। वहीं, देश में बीते कुछ सालों से पेपर लीक का मामला बढ़ गया है, जिसमें कोचिंग माफियाओं की बड़ी भूमिका मिली है। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि चाहे गुजरात हो, बिहार हो या उत्तर प्रदेश हो सरकार भर्ती की परीक्षा हो या यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा सभी जगह पेपर लीक में कोचिंग माफियाओं का मिली भगत रहती है।