समस्याओं को लेकर प्राधिकरण दफ्तर पर छात्रों का धरना
समस्याओं को लेकर प्राधिकरण दफ्तर पर छात्रों का धरना
![समस्याओं को लेकर प्राधिकरण दफ्तर पर छात्रों का धरना](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/10/e5f9226cdbb3d30e31dc0d88508fc1be-780x470.webp)
अमर सैनी
नोएडा। नॉलेज पार्क में सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक शौचालय, पेयजल की व्यवस्था विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने गुरुवार को प्राधिकरण दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर जितेंद्र गौतम को सौंपा। इस दौरान अवैध रेहड़ी पटरी को हटाने का मुद्दा भी उठाया। समस्याओं का 45 दिन में निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री गौरव गौड़ ने कहा कि नॉलेज पार्क के 40 से अधिक शिक्षण संस्थानों में लगभग 1.50 लाख छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी न होने की वजह से लूटपाट जैसी घटनाएं होने का डरा बना रहता है। पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी हैं। प्राधिकरण से मांग की है कि ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां पर स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी लगाने का काम किया जाए। अवैध रेहडी पटरी को नॉलेज पार्क से हटाया जाए,जो नशे का एक प्रमुख अड्डा बना हुआ है। इस दौरान छात्रों ने सार्वजनिक शौचालय और पेयजल की व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया।
एबीवीपी की मांग है कि गरीब और जरूरतमंद छात्रों के लिए छात्रावास और लाइब्रेरी का निर्माण किया जाए। ग्रेटर नोएडा में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की जाए। संगठन के पदाधिकारियों ने प्राधिकरण से मांग की है कि नॉलेज पार्क में अवैध रूप से चल रहे स्पा केंद्र और होटल का औचक निरीक्षण कर उन पर कार्रवाई की जाए। छात्रों ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं है,जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नॉलेज पार्क के लिए कम से कम पांच बसें उपलब्ध कराने की मांग की है। प्राधिकरण तत्काल एक कमेटी का गठन करे, जिसमें छात्र संगठन और कॉलेज प्रबंधन से जुड़े लोगों को भी शामिल किया जाए। छात्रों की शिकायत है कि अधिकांश कॉलेज और छात्रावास में फायर मैनेजमेंट की उचित व्यवस्था नहीं है। इसकी जांच करा कार्रवाई की जाए। डिप्टी कलेक्टर ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर अभिनव, प्रिंस, वैभव, अंगद, मुकुल और यश सहित विभिन्न कॉलेजों के छात्र शामिल हुए।