अमर सैनी
नोएडा। जिले में मंगलवार को सात नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई। जिला मलेरिया विभाग के अनुसार डेंगू मरीजों की हालत खतरे से बाहर है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि सेक्टर-63 व अन्य स्थानों से सात डेंगू मरीज सामने आए हैं। जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें सभी उम्र के मरीज शामिल हैं।
जनवरी से 17 सितंबर तक 49 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है। किसी भी डेंगू मरीज की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि जलभराव के कारण अब तक 117 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सितंबर व अक्तूबर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, इसलिए रोकथाम के लिए तेजी से उपाय किए जा रहे हैं। लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। लोग अपने घरों में पानी ढककर रखें। गमलों के नीचे रखी ट्रे में पानी इकट्ठा न होने दें। कूलर की साफ-सफाई का ध्यान रखें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।