Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की राधा कृष्ण सोसायटी के बाहर नारियल पानी को रेहड़ी वाले ने नाली के पानी से धोया, वीडियो हुआ वायरल
ग्रेटर नोएडा की राधा कृष्ण सोसायटी के बाहर नारियल पानी को रेहड़ी वाले ने नाली के पानी से धोया, वीडियो हुआ वायरल
रिपोर्ट: अमर सैनी
गर्मी में डीहाइड्रेशन से बचने के लिए लोग नारियल पानी का इस्तेमाल करते है. रास्ते में जहां भी इनके ठेले दिखते हैं, हम झट से रूक जाते हैं और गला तर करते हैं. लेकिन अब हर जगह से नारियल पानी पीने से पहले आपको सोचना पड़ेगा. क्योंकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक नारियल पानी बेचने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल है. वीडियो में नारियल पानी को ‘’ताज़ा” और ‘’साफ” रखने के लिए नाले के पानी का इस्तेमाल किया गया है. दरअसल ग्रेटर नोएडा की राधा कृष्ण सोसायटी के बाहर नारियल पानी को रेहड़ी वाले ने नाली के पानी से धोया जिसका वीडियो वायरल हुआ है. जिसमे आप देख सकते है की किस तरीके से नारियल पानी की धुलाई की जा रही है. आप भी देख कर हो जाएंगे हैरान ठेले पर लगे नारियल पानी को इस व्यक्ति द्वारा नाली के पानी से धोया जा रहा है. नाली के पानी से नारियल को धोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तेजी से वायरल हो रहा है. ये पूरा मामला सेंट्रल नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र का है.